how to calculate retirement corpus in india: भारत में रिटायरमेंट के लिए एक सुरक्षित फंड बनाना, हर मध्यमवर्गीय परिवार के लिए एक सुरक्षा माना जाता है। ₹1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड अक्सर एक सुरक्षित भविष्य की गारंटी माना जाता रहा है। लेकिन, चेन्नई के ऑडिट एक्सपर्ट बी. गोविंद राजू ने लिंक्डइन पर एक ऐसी चेतावनी दी है, जो एक वेक-अप कॉल की तरह है। उनका कहना है कि ₹1 करोड़ अब रिटायरमेंट का सेफ्टी नेट नहीं, बल्कि एक जाल बनता जा रहा है, अगर आपने उससे आगे की प्लानिंग नहीं की है तो। यह चेतावनी हमें सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर क्यों भारत में साल 2045 तक रिटायर होने वाले लोगों को क्या समझने की जरूरत है।
एक दौर था जब टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाना रिस्क माना जाता था, ये शॉट सिर्फ निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के लिए होता था, जो तकनीकी तौर पर मज़बूत नहीं माने जाते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। जहां पहले टेस्ट में गेंद छोड़ना कला मानी जाती थी, वहीं अब बल्लेबाज़ गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजने से नहीं हिचकते। भारत में टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाज़ी की नींव वीरेंद्र सहवाग ने रखी। ओपनर होते हुए उन्होंने गेंद छोड़ने के बजाय बॉल को बाउंड्री के पार भेजना पसंद किया।
monsoon mein konsi drinks piye: मानसून का मौसम जहां एक ओर ठंडी हवा और भीगी मिट्टी की खुशबू लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह समय बीमारियों के खतरे को भी बढ़ा देता है। सर्दी-जुकाम, पेट से जुड़ी समस्याएं, कमजोरी और स्किन प्रॉब्लम्स जैसे कई संक्रमण इस समय शरीर को कमजोर बना सकते हैं।
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.