व्हाट्सएप कॉर्नर : बैंक में आदमी
प्रेरक लाइन
हे भगवान...
मैं ज़िंदगी की छोटी-छोटी
परेशानियों से थक गया हूं...
तुम्हें अगर मुझे परेशानियां देनी ही हैं
तो बड़ी-बड़ी परेशानियां दो,
जैसे-
- मैं अरबो रुपये किस बैक में रखूं?
- शापिंग करने किस देश में जाऊं?
- अपना जेट प्लेन कहां पर पार्क करुं?
बैंक में आदमी
एक आदमी बैंक में घुसा वह एक हाथ में गन लिए हुए था और दूसरे हाथ में दो लाख रुपए।
अंदर घुसते ही उसने अपनी गन से हवाई फायर किया।
और जोर से चिल्लाया, 'अगर किसी ने भी अपनी जगह से हिलने की कोशिश की और मुझे लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, ट्रेडिंग अकाउंट या आरडी पॉलिसी के बारे में बताने की कोशिश की, मैं फायरिंग शुरू कर दूंगा।
मैं यहां अपने खाते में रुपए जमा करने के लिए आया हूं...!!!