व्रत की महिमा
महिला : पंडितजी मेरे घर में सुख शांति नहीं रहती,
मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं, कोई उपाय बताएं
कौन सा व्रत करूं...
पंडित : एक ही उपाय है अगर तुम कर सको तो..
महिला : कौन सा उपाय पंडितजी आप बता के तो देखिए..
पंडित : बेटी मौन व्रत रखो...
आजकल के बच्चे ...
एक मां अपने 5 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए
फोटो-स्टूडियो लेकर गई। फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला,
बेटा, मेरी तरफ देखो... इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा।
बच्चा (एक दम से) : फोकस एडजस्ट कर, जाहिलों जैसी
बातें मत कर, पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ, आईएसओ 200
के अंदर रखना। हाई रिजोल्यूशन में आनी चाहिए फोटो, फेसबुक पर अपलोड
करनी है, वरना पैसे नहीं मिलेंगे। साला, 'कबूतर' निकलेगा। तेरे बाप ने
कबूतर डाला था कैमरे में?
अगले पेज पर बेहोश की दवा ...
काम की सलाह ...
एक आदमी सड़क पर बेहोश हो गया। उसके इर्द-गिर्द भीड़ जमा हो गई,
हर कोई उसे होश में लाने के लिए सलाहें देने लगा। भीड़ में से एक
बुढ़िया बोली, "बेचारे को थोड़ी ब्रांडी दे दो।"
कोई बोला, "इसके मुंह पर पानी के छींटे मारो।"
"इसे ब्रांडी दो।"बुढ़िया फिर बोली।
"इसे पंखा करो।" कोई बोला।
"इसे ब्रांडी दो।"बुढ़िया बोली।
"इसे अस्पताल ले जाओ।" किसी ने कहा।
"इसे ब्रांडी दो।" बुढ़िया फिर बोली।
तभी बेहोश पड़ा आदमी उठकर बैठ गया और जोर से चिल्लाया, "आप
सब लोग अपनी बकवास बंद कीजिये और उस बेचारी बुढिया की भी कोई सुन लो।"
अगले पेज पर बॉयफ्रेंड की आस में ..
होशियार बॉयफ्रेंड ..
एक लड़की मंदिर जाकर भगवान से प्रार्थना करती हैं..
लड़की : हे भगवान, किसी समझदार लड़के को बॉयफ्रेंड बना दीजिए..
भगवान : बेटा, समझदारी और बॉयफ्रेंड बनना एक साथ संभव नहीं है,
कुछ और मांगों ..
सही जवाब ..
एक लड़की एक लडके से थोडा गुस्से में बोली ..
लड़की : मैं कल तुम्हारे लिए राखी लाई थी,
तुमने बंधवाई क्यों नहीं???
लड़का : कल मैं तेरे लिए मंगलसूत्र ले आऊं, तो
तू बंधवा लेगी क्या ???