शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. Home Minister Shah's road show in West Bengal
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (18:09 IST)

पश्चिम बंगाल : गृहमंत्री शाह ने रिक्शा चालक के यहां किया दोपहर का भोजन

पश्चिम बंगाल : गृहमंत्री शाह ने रिक्शा चालक के यहां किया दोपहर का भोजन - Home Minister Shah's road show in West Bengal
दोम्जुर (पश्चिम बंगाल)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दोम्जुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के बाद हावड़ा जिले में रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति के घर पर दोपहर का भोजन किया।

शाह ने रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया। उन्होंने दाल, सब्जी, चावल और सलाद खाया, जिसे उसके घर की महिलाओं ने बनाया था। केन्द्रीय मंत्री के साथ दोम्जुर से भाजपा के उम्मीदवार राजीव बनर्जी और अन्य नेता भी मौजूद थे।

शाह और अन्य नेताओं के खाना खाते समय मेजबान उनकी खातिरदारी में लगे थे। इससे पहले,शाह ने दोम्जुर में एक रोड शो किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

शाह फूलों से सजे एक वाहन पर सवार होकर रोड शो में पहुंचे थे, जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘कटआउट’ और भाजपा के झंडे लगे थे। शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दोम्जुर से पार्टी के उम्मीदवार राजीव बनर्जी ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आरबीआई ने ब्याज दरों को स्थिर रखा, 1 लाख करोड़ रुपए के सरकारी बांड खरीदने की तैयारी