बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah road show in favour of Khusbu Sunder
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (13:10 IST)

चेन्नई में अमित शाह का रोड शो, फिल्म स्टार खुशबू ने सुंदर के समर्थन में मांगे वोट

Tamilnadu election
चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थाउजेंड लाइट्स सीट से भाजपा की उम्मीदवार खुशबू सुंदर के समर्थन में यहां आयोजित एक रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों से खुशबू सुंदर को वोट देने की भी अपील की। यहां छह अप्रैल को मतदान होगा।

भाजपा नेता यहां सुंदर और निकट क्षेत्रों के अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों के साथ एक खुले वाहन में यात्रा कर रहे थे। शाह ने यहां चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ गठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता और समर्थक अपनी पार्टियों के झंडो को हाथों में लिए थे। यहां चुनाव प्रचार कल समाप्त हो रहा है।

भाजपा ने यहां अभिनेत्री से नेता बनीं सुंदर को द्रमुक के डॉक्टर एन एझिलन के खिलाफ मैदान में उतारा है। तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा। मतों की गिनती 2 मई को होगी। (भाषा)