मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kamal Hasan party to contest election on 154 seats in Tamilnadu
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मार्च 2021 (14:15 IST)

तमिलनाडु में 154 सीटों पर लड़ेगी कमल हासन की पार्टी

Tamilnadu election
चेन्नई। अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (MNM) ने अपने दो सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे का काम पूरा कर लिया है।
 
तमिलनाडु विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को होने वाले चुनाव में एमएनएम, 234 में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
 
एमएनएम ने सरतकुमार की आल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
 
पिछली रात हुए सीटों के बंटवारे के अनुसार एआईएसएमके और आईजेके 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रावत आज दे सकते हैं इस्तीफा, किसकी लगेगी लॉटरी?