• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. doctor to contest election in tamilnadu offers free surgery
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मार्च 2021 (10:59 IST)

तमिलनाडु: चुनाव लड़ रहे हैं सर्जन, दिया मुफ्त सर्जरी का ऑफर

तमिलनाडु: चुनाव लड़ रहे हैं सर्जन, दिया मुफ्त सर्जरी का ऑफर - doctor to contest election in tamilnadu offers free surgery
इरोड। तमिलनाडु के इरोड जिले के मोदाक्कुरिचि विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहीं 76 वर्षीय सीके सरस्वती ने जरूरतमंदों को मुफ्त में घुटने की सर्जरी कराने की पेशकश की हैं। वह पेशे से डॉक्टर हैं।
 
सरस्वती अपने चुनावी अभियान में लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देती नजर आ रही हैं और तेज गर्मी के बावजूद जोर-शोर से अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं।
 
उन्होंने निर्वाचित होने पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वस्थ बनाने, धार्मिक पुस्तकों एवं नैतिक ज्ञान के जरिये युवाओं को जागृत करने, प्रतिभा को मौका देने खासतौर पर गांवों में, एवं रोजगार सुनिश्चित करने का वादा किया है। भाजपा द्वारा किए गए वादों के अलावा सरस्वती ने अपने खर्चे पर जरूरतमंदों के घुटने का ऑपरेशन कराने का भी वादा किया है।
 
डॉ.सरस्वती ने कहा, 'मैंने इस निर्वाचन क्षेत्र में कई लोगों से सुना कि उन्हें घुटने की समस्या है लेकिन गरीबी के कारण वे मंहगा इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। चुनाव के बाद पीड़ित व्यक्ति मेरे अस्पताल आ सकते हैं और उनकी मुफ्त में घुटने की सर्जरी की जाएगी।'
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update: 24 घंटे में मिले 53476 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख के करीब