बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 53476 new patients found in 24 hours in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 मार्च 2021 (11:56 IST)

CoronaVirus India Update: 24 घंटे में मिले 53476 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख के करीब

CoronaVirus India Update: 24 घंटे में मिले 53476 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख के करीब - 53476 new patients found in 24 hours in India
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से रिकॉर्ड 53 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 251 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 53,476 नए मामले दर्ज किए गए, जो अब तक का सर्वाधिक मामला है। इससे पहले बुधवार को 47,262 नए मामले जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।

 
कोरोना से मृतकों की संख्या 251 दर्ज : इस अवधि में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 251 दर्ज की गई है। बुधवार को यह संख्या 275 पहुंच गई थी।मंगलवार को यह संख्या 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक 5,31,45,709 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान 23,03,305 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया।

 
कोरोना के 53,476 नए मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,476 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 17 लाख 87 हजार 534 हो गई है। इस दौरान 26,490 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,31,650 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 26,735 से बढ़ने से 3,95,192 हो गए हैं। इसी अवधि में 251 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,692 हो गई है।

 
रिकवरी दर आंशिक घटकर 95.28 फीसदी : देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 95.28 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 3.35 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर अभी 1.36 फीसदी है।

कहां कितने मामले : महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 16,662 की रफ्तार से बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,48,604 हो गई है। राज्य में 15,098 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,62,593 पहुंच गई है जबकि 95 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,684 हो गया है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 386 और बढ़कर 24578 पहुंच गए तथा 2,060 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 80 हजार 803 हो गया है जबकि 10 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4527 हो गयी है।
 
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 1,119 और बढ़कर 16,905 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,461 हो गया है तथा अब तक 94,6589 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 775 से बढ़कर बीस हजार के पार 20,522 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1,93,280 हो गई है जबकि 6,474 मरीजों की जान जा चुकी है।
 
छत्तीसगढ़ में 1443 और सक्रिय मामले बढ़कर 11,934 पहुंच गए हैं। राज्य में 3,13,749 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 29 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4,011 हो गई है। गुजरात में सक्रिय मामले 505 और बढ़कर 8,823 हो गए हैं तथा अभी तक 4,466 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 2,78,880 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
 
मध्य प्रदेश में 755 सक्रिय मामले बढ़कर 10,047 हो गए हैं तथा अब तक 2,66,323 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3919 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। (वार्ता)