शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. पार्थ चटर्जी बोले, बंगाल के लोगों ने ममता पर बार-बार हुए हमलों का करारा जवाब दिया
Written By
Last Updated : रविवार, 2 मई 2021 (16:44 IST)

पार्थ चटर्जी बोले, बंगाल के लोगों ने ममता पर बार-बार हुए हमलों का करारा जवाब दिया

Mamta Banerjee | पार्थ चटर्जी बोले, बंगाल के लोगों ने ममता पर बार-बार हुए हमलों का करारा जवाब दिया
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने रविवार को कहा कि 284 सीटों के लिए उपलब्ध रुझान दर्शाते हैं कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बार-बार किए गए हमलों का करारा जवाब दिया है। भाजपा का मजाक उड़ाते हुए चटर्जी ने यह भी कहा कि वह उन लोगों का चेहरा देखना चाहते हैं जिन्होंने 'इस बार 200 पार' का नारा दिया था।

 
उन्होंने यहां कहा कि लोग ममता बनर्जी के साथ हैं और उन पर तथा बंगाल के लोगों पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों एवं हमलों का जवाब दिया है। चटर्जी ने कहा कि हमने हमेशा से एकता और विकास की बात की है और जिस तरह से मुख्यमंत्री ने वैश्विक महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के कल्याण के लिए काम किया है, वह चुनावी नतीजों में दिखता है।
 
सत्तारूढ़ टीएमसी का पश्चिम बंगाल की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होना तय दिख रहा है, जहां 284 सीटों पर उपलब्ध रुझानों में उसके प्रत्याशी 202 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा को महज 77 सीटों पर बढ़त मिली है। (भाषा)