बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. assembly election 2021 live results
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 मई 2021 (06:25 IST)

Live Commentary: हल्दिया में शुभेंदु की कार पर हमला, नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की मांग, TMC का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा

Live Commentary:  हल्दिया में शुभेंदु की कार पर हमला, नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की मांग, TMC का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा - assembly election 2021 live results
पश्चिम बंगाल की 294 (292), असम की 126, तमिलनाडु की 234, केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के मतों की गणना शुरू हो चुकी है। वेबदुनिया पर आप जानिए पांचों राज्यों की मतगणना से जुड़ी पल-पल की जानकारी... 



06:25 AM, 3rd May
भाजपा की वनती श्रीनिवासन ने कोयंबटूर दक्षिण सीट से एमएनएम के संस्थापक कमल हासन को 1728 मतों से हराया।

10:30 PM, 2nd May
- टीएमसी समर्थक नंदीग्राम के परिणाम आने के बाद भड़क उठे। हल्दिया में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला।  

09:51 PM, 2nd May
नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की मांग, टीएमसी का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा

09:32 PM, 2nd May
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को कल मुलाकात के लिए बुलाया।

08:15 PM, 2nd May
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में ‘गड़बड़ी’ के खिलाफ वे अदालत जाएंगी।
- नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1957 वोटों से चुनाव हार गई हैं। 

08:04 PM, 2nd May
- शुभेन्दु अधिकारी ने कहा- नंदीग्राम के विकास के लिए काम करता रहूंगा।

07:47 PM, 2nd May
- खबरों के मुताबिक नंदीग्राम में दोबारा मतगणना हो सकती है। टीएमसी ने की है नंदीग्राम में दोबारा मतगणना की मांग।
- दिलीप घोष ने बंगाल के नतीजों पर कहा- ऐसा जान पड़ता है कि लोगों ने तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आये नेताओं पर भरोसा नहीं जताया।

07:34 PM, 2nd May
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है। पीएम ने ट्‍वीट में कहा बंगाल को जो भी मदद हो, करते रहेंगे।

07:04 PM, 2nd May
विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- हम विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करते हैं, अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। 
 

06:39 PM, 2nd May
-नंदीग्राम में ममता बनर्जी की जीत को लेकर असमंजस। कुछ रिपोर्ट्‍स में ममता की जीत का दावा, वहीं कुछ में शुभेंदु अधिकारी की जीत का दावा किया जा रहा है। 
 
-पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों में टीएमसी की भारी जीत के बाद राज्य के कुछ इलाकों में हिंसा की खबरें। बीबीसी के मुताबिक रविवार शाम को कुछ लोगों ने हुगली ज़िले के आरामबाग में बीजेपी के एक दफ़्तर में आग लगी दी। बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदार ठहराया है।

06:27 PM, 2nd May


06:27 PM, 2nd May
जीत के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा- 
- पश्चिम बंगाल में फ्री वैक्सीन देंगे। मुफ्त वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दूंगी। 
- पूरे देशवासियों को फ्री में वैक्सीन मिले। कोरोनाकाल में वोट देने के लिए शुक्रिया। 
- कोई विजय जुलूस न निकाले।
- डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि डबल सेंचुरी की सरकार बनी है
- हमें कोरोना से लड़ना है। 
- चुनाव में मर्यादाओं को लांघा गया 
- ममता बनर्जी ने कहा- जीत के बाद मेरी तबीयत अच्छी हो गई है 

05:19 PM, 2nd May
-जीतने के बाद व्हीलचेयर से उतरकर पैरों पर खड़ी हुईं ममता बनर्जी। चोट के बाद से ही व्हील चेयर पर थीं ममता। 
-पैर की चोट ठीक हुई, पैदल चलकर संक्षिप्त संबोधन में कार्यकर्ताओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा। 
-ममता ने कार्यकताओं से अपील की कि वे विजय जुलूस न निकालें। सभी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने घर जाने को कहा। ममता ने कहा कि वे 6 बजे बाद मीडिया को संबोधित करेंगी। 

05:00 PM, 2nd May
-बंगाल 212  सीटों पर आगे चल रही है। पिछले चुनाव में टीएमसी ने 211 सीटें जीती थीं। भाजपा 78 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 
-बंगाल में क्रिकेटर से राजनेता बने मनोज तिवारी चुनाव जीत गए हैं। 
-मैट्रोमेन चुनाव हारे : केरल की पलक्कड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार मेट्रो मैन ई. श्रीधरन चुनाव हार गए। कांग्रेस के मौजूदा विधायक परमबिल ने हराया है। 
-केरल में 100 सीटों के साथ एलडीएफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 
-असम में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस नीत गठबंधन 51 सीटों पर आगे है। 
-तमिलनाडु में डीएमके 153 सीटों पर आगे है, एआईडीएमके 80 सीटों पर आगे है।

04:47 PM, 2nd May

04:27 PM, 2nd May

-भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अगले कार्यकाल की मेरी ममता बनर्जी को बधाई। 
-ममता बनर्जी के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा- भाजपा को धर्म का इस्तेमाल करने देने से लेकर मतदान कार्यक्रमों और नियमों में ढील देने तक, निर्वाचन आयोग ने भगवा पार्टी की सहायता करने के लिए सब कुछ किया।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने चुनाव परिणाम को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन को रविवार को बधाई दी। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु में द्रमुक जीत की ओर अग्रसर है।
-शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि मोदी जी और अमित शाह जी अजेय नहीं हैं। उन्हें भी हराया जा सकता है। 
 

03:17 PM, 2nd May
-तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव सायन देब चटर्जी ने कहा कि हकीकत में हम जीत का जश्न नहीं मनाना चाहते थे, लेकिन जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ प्रचार किया गया था उससे कार्यकर्ता प्रेशर में थे। चुनाव परिणामों से उन्हें एनर्जी मिली है। हम अब भी उनसे कह रहे हैं कि कोविड को ध्यान में रखते हुए सेलिब्रेशन न करें। 
-उत्तर 24 परगना में सर्वर डाउन होने के चलते काउंटिंग रुकी हुई है। 

03:10 PM, 2nd May


02:16 PM, 2nd May
-कोलकाता में बड़ी संख्‍या में जुटे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता। बंगाल में टीएमसी 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 
-टीएमसी नेता फिरहाद हाकिम ने कहा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की मुख्‍यमंत्री बनेंगी। भाजपा ने अच्छी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। हाकिम ने कहा कि अपनी गलत नीतियों के कारण बंगाल से लेफ्ट पार्टियों का सफाया हो गया। 

12:51 PM, 2nd May
-ममता बनर्जी 1500 वोटों से आगे हुईं। पांचेवें राउंड तक चल रही थीं पीछे। पांचवें राउंड तक अधिकारी को मिले थे 7287 वोट, जबकि ममता बनर्जी को 5 हजार 790 वोट मिले थे। 
 
-भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो करीब 25 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। 

12:21 PM, 2nd May
-पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी करीब 15 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। यहां उनका मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से है। 
-टॉलीगंज में अंतिम समाचार मिलने तक टीएमसी नेता अरूप विश्वास भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के मुकाबले करीब 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं। 
-कृष्णानगर उत्तर सीट से भाजपा के मुकुल राय आगे चल रहे हैं। 
-चुंचुरा सीट पर भाजपा की लॉकेट चटर्जी टीएमसी नेता असित मजूमदार के मुकाबले पीछ चल रही हैं। दोनों के बीच 6000 वोटों का अंतर है। 
-शिबपुर में क्रिेकेटर से राजनेता बने मनोज तिवारी ने बढ़त बना ली है। वे भाजपा नेता रतिन चक्रवर्ती पर 1500 से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती रुझान में मनोज पीछे चल रहे थे। 
 
-असम : कांग्रेस 14 सीटों पर जबकि बदरूद्दीन अजमल के नेतृत्व वाला ऑल इंडिया युनाईटेड डेमोक्रेटिक फंट (एआईयूडीएफ) सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है।
-नवगठित असम जातीय परिषद-रायजोर दल गठबंधन विधानसभा की चार सीटों पर आगे चल रहा है। रायजोर दल के प्रमुख एवं जेल में बंद सीएए विरोधी प्रदर्शनों के अगुआ अखिल गोगोई सिबसागर सीट से आगे चल रहे हैं।
-मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा और एजीपी प्रमुख एवं मंत्री अतुल बोरा क्रमश: माजुली, जालुकबारी और बोकाखत से आगे चल रहे हैं।
-कांग्रेस विधायक दल के प्रमुख देबब्रत साइकिया और उनके सहायक रकीबुल हुसैन क्रमश: नाजिरा और समागुरी से पीछे चल रहे हैं।

12:05 PM, 2nd May

-चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक टीएमसी 198 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 
-पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी बढ़त बनाए हुए हैं। यहां उनका मुकाबला मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से है। 
-असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि भाजपा असम में सरकार बनाने जा रही है। 
-चेन्नई में डीएमके के मुख्‍यालय के बाहर जश्न का माहौल। पार्टी की बढ़त के बीच मिठाइयां बांटी गईं, आतिशबाजी भी हुई। 
-केरल में कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला हरीपद सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। 

11:44 AM, 2nd May
-पांच राउंड की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और बंगाल की मुख्यमंत्री भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी से से 3110 वोटों से पीछे चल रही हैं। दूसरी ओर, खरदाह से स्वर्गीय काजल सिन्हा आगे चल रही हैं। काजल की कोविड के कारण मौत हो चुकी है। 
 
-बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 193 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 96 सीटों पर आगे चल रही है। 3 सीटों पर दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। 

-असम में भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ 84 सीटों पर बढ़त बना ली है। यहां बहुमत के लिए 64 सीटों की जरूरत है। 

11:28 AM, 2nd May
-चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक टीएमसी 178 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 87 सीटों पर आगे चल रही है। 3 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं। 
 
-असम में भाजपा 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 26 सीटों पर आगे है। असम गण परिषद एवं एआईयूडीएफ 10-10 सीटों पा आगे चल रहे हैं।
 
-तमिलनाडु में डीएमके 106, कांग्रेस 10, एआईएडीएमके 80, पीएमके 10, भाजपा 3, वामपं‍थी पार्टियां 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 
 
-पुडुचेरी में कांग्रेस 6, भाजपा 3 एवं अन्य 3 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 

10:48 AM, 2nd May
क्या है दिग्गजों का हाल... 
-टॉलीगंज से टीएमसी के अरूप बिश्वास आगे चल रहे हैं, भाजपा के बाबुल सुप्रियो पीछे चल रहे हैं। 

-कमरहटी सीट से टीएमसी के मदन मित्रा आगे चल रहे हैं। 

-केरल में भाजपा उम्मीदवार मेट्रोमैन ई. श्रीधरन पलक्कड़ सीट से आगे चल रहे हैं। 

-तमिलनाडु में भाजपा के मुरुगन एल धरापुरम से आगे। 

-के पलानीस्वामी- AIADMK- आगे (Edappadi) 
 
-ओ पन्नीरसेल्वम- AIADMK आगे (बोदिनायकानुर)
 
-एम के स्टालिन - DMK -आगे (Kolathur)
 
-कमल हासन – MNM - आगे (Coimbtore–south)

-दिनकरन – AMMK- पीछे (Kovilpatti)
 
-उधयनिधि स्टालिन – DMK आगे (चेपुक-तिरुवल्लिकेनी)

10:31 AM, 2nd May

-चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में 101 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है, जबकि 53 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। 2 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जहां तक वोट शेयर की बात है तो तृणमूल कांग्रेस के खाते में अब तक करीब 50 फीसदी वोट गए हैं, जबकि भाजपा को 35.5 फीसदी वोट मिले हैं। 

10:11 AM, 2nd May
-बंगाल में बहुमत का आंकड़ा छू लेने के बीच टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं के साथ मिलकर चुनाव बाद की रणनीति पर काम शुरू किया। टीएमसी 165 और भाजपा 115 सीटों पर आगे चल रही है। 
-असम में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। अंतिम समाचार मिलने तक भाजपा 66 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 
-तमिलनाडु में डीएमके ने 131 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ एआईएडीएमके 88 सीटों पर आगे चल रही है। 
-केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ 82, जबकि यूडीएफ 54 सीटों पर आगे चल रही है। 

10:00 AM, 2nd May
-नंदीग्राम में भले ही ममता अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पीछ चल रही हों, लेकिन अब तक रुझानों में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। 
-तृणमूल कांग्रेस 161 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 115 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 
-बंगाल की सिंगूर सीट पर टीएमसी ने बढ़त बना ली है। अब तक वहां भाजपा आगे चल रही थी। 
-चुंचुरा सीट पर भाजपा लॉकेट चटर्जी पीछे हो गई हैं। 
-तमिलनाडु में भी डीएमके ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। डीएमके 120, जबकि एआईएडीएमके 88 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 
-पुडुचेरी में एनडीए 9 एवं यूपीए 5 सीटों पर आगे है। 
 

09:42 AM, 2nd May

-बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने 133 सीटों पर बढ़त बनाई, जबकि भाजपा 109 सीटों पर आगे है। अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 
-भाजपा के दिग्गज बाबुल सुप्रियो पिछड़े। सिंगूर सीट पर भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है। 
-अंतिम समाचार मिलने तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 1500 वोटों से पीछे चल रही हैं। 
-नंदीग्राम से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीपीएम की मीनाक्षी मुखर्जी के अलावा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के मनोज कुमार दास और निर्दलीय उम्मीदवारों में दीपक कुमार गायेन, सुब्रत बोस, एसके सद्दाम हुसैन और स्वपन पुरुआ भी यहां से उम्मीदवार हैं।
-कोलकाता बंदरगाह सीट से TMC के फ़रहाद हकीम आगे चल रहे हैं, जबकि 
मनोज तिवारी शिबपुर से पीछे चल रहे हैं। 
-बढ़त हासिल करने के बाद भाजपा की लॉकेट चटर्जी पिछड़ीं। 

09:29 AM, 2nd May
-बंगाल में 98 सीटों पर टीएमसी, जबकि 91 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। 5 अन्य सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 
-तमिलनाडु में 62 सीटों पर डीएमके, 41 सीटों पर एआईएडीएम बढ़त बनाए हुए है। 
-असम में भाजपा 35, कांग्रेस 16 सीटों पर आगे, अन्य प्रत्याशी 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 
 
-चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक के रुझानों में टीएमसी 7 सीटों पर जबकि भाजपा 3 सीट पर आगे चल रही है। 
-असम में 2 सीटों पर कांग्रेस एवं 1 सीट पर बोडोलैंड पीपील्स फ्रंट आगे। 
-तमिलनाडु में डीएमके और एआईएडीएमके 1-1 सीट पर आगे चल रहे हैं। 
-केरल में 1 सीट पर एलडीएफ, जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। 
-पुडुचेरी में एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। 

09:10 AM, 2nd May
-पश्चिम बंगाल में 158 सीटों के प्राप्त रुझानों में टीएमसी 86 पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य उम्मीदवार तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। नंदीग्राम सीट पर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यहां कभी ममता पिछड़ रही हैं, तो कभी आगे हो रही हैं। 
 
-असम में भाजपा 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 

-तमिलनाडु में भी कांटे का मुकाबला दिख रहा है। यहां डीएमके 32 और सत्तारूढ़ एआईएडीएमके 28 सीटों पर आगे चल रही है। 

-केरल में 81 सीटों पर आगे चल रहे वामपंथी मोर्चे ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। यहां बहुमत के लिए 71 सीटों की जरूरत होती है। 

08:57 AM, 2nd May
-बंगाल में टीएमसी को 71 सीटों पर बढ़त, जबकि भाजपा 66 सीटों पर आगे चल रही हैं। अन्य पार्टियों के उम्मीदवार 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 
 
-शुरुआती रुझानों में बंगाल के टॉलीगंज से भाजपा के बाबुल सुप्रियो आगे।
 
-चुंचुड़ा से भाजपा की लॉकेट चटर्जी आगे।

-तारकेश्वर सीट से भाजपा के स्वप्न दासगुप्ता आगे।
 
-बंगाल की ही बेहाला सीट से भाजपा की पायल सरकार आगे। सिंगूर सीट पर भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है। 

08:50 AM, 2nd May
-अभी तक के रुझानों में टीएमसी 64 सीटों पर आगे, भाजपा 60 सीटों पर आगे। 
 
-बंगाल में भाजपा के चर्चित उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और बाबुल सुप्रीयो आगे चल रहे हैं। अभिनेत्री पायल सरकार भी आगे चल रही हैं। 
 
-पानीघाट लोकसभा सीट पर काउंटिंग के दौरान कांग्रेस एजेंट की दिल का दौरा पड़ने से मौत।  
 
-असम में भाजपा 12 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 10 सीटों पर आगे। 
 
-पुडुचेरी में एनडीए को बढ़त। 5 सीटों पर आगे। यूपीए 4 सीटों पर आगे। 
 
-केरल में वामपंथी मोर्चे ने बहुमत का आंकड़ा छुआ। एलडीएफ 71 सीटों पर आगे, यूडीएफ 60 सीटों पर आगे। 
 
 

08:41 AM, 2nd May
shubhendu

-बड़ा अपडेट : शुरुआती रुझानों में नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी के मुकाबले पीछे चल रही हैं। 

08:37 AM, 2nd May
-बंगाल में फिर टीएमसी को बढ़त। मुकाबला कांटे का। 40 पर टीएमसी और 39 पर भाजपा आगे। 
 
-तमिलनाडु में डीएमके ने 15 सीटों पर बढ़त बनाई। सत्तारूढ़ एआईएडीएमके 3 सीटों पर आगे चल रही है। डीएमके का कांग्रेस के साथ गठबंधन है, जबकि एआईएडीएमके ने केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ गठजोड़ किया है। 
 
-केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने 52 सीटों पर बढ़त बनाई, जबकि यूडीएफ 37 सीटों पा आगे चल रही है। दो सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं। 
 
-पुडुचेरी में यूपीए 4 सीटों पर आगे चल रही है। 

08:31 AM, 2nd May
-शुरुआती रुझानों में बंगाल में टीएमसी 32 और बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है। अभी डाक मतपत्रों की गणना का काम चल रहा है। 
 
-असम में शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है। भाजपा 3 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 1 सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। 

08:22 AM, 2nd May
-पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में ममता की टीएमसी 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि 4 सीटों पर भाजपा।
 
-केरल के शुरुआती रुझानों में एलडीएफ का पलड़ा भारी। 14 सीटों पर बढ़त बनाई। यूडीएफ प्रत्याशी 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 

08:13 AM, 2nd May
-बंगाल में सबसे ज्यादा लोगों की नजर नंदीग्राम सीट पर रहेगी, जहां मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके सामने हैं, उन्हीं के सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी। 
 
-8 बजे से पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में सभी केन्द्रों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 1113 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। सभी स्थानों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। 

08:01 AM, 2nd May
-पांचों राज्यों में मतगणना के लिए सभी स्थानों पर काउंटिंग एजेंट और मतगणना से जुड़े कर्मी पहुंच चुके हैं। 
 
-असम के डिब्रूगढ़ में दो स्थानों पर मतगणना होगी। गवर्नमेंट बॉय हायर सेकेंडरी स्कूल और डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में मतगणना होगी। गुवाहाटी में मणिराम दीवान ट्रेड सेंटर में मतगणना होगी। 
 

07:55 AM, 2nd May
-मतगणना 8 बजे शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सबसे पहले ईवीएम और वीवीपैट को वायरस मुक्त किया जाएगा।
 
-मतगणना के दौरान प्रत्याशी या उनके प्रतिनि‍धियों को कोरोना संक्रमण से जुड़ी नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी या फिर वैक्सीन की दोनों खुरान लेने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा। इसका बिना मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
 
-केरल में मतगणना से पहले कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी ने पुथुपल्ली चर्च में जाकर प्रार्थना की। वे पुथुपली सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 
 

07:41 AM, 2nd May
-निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार, एक कक्ष में मतगणना के लिए सात से अधिक मेजें नहीं होंगी जबकि पहले यह संख्या 14 होती थी।
-अधिक संख्या में मेजें वहां लगाई जाएंगी जहां पर जगह की कमी नहीं हो।
-प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट या टीके की दोनों खुराक लेने का प्रमाण पत्र दिखाकर ही मतगणना केंद्र के भीतर जा सकेंगे।


07:13 AM, 2nd May
-पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में हुए चुनावों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
-देश के कई राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम भी आज आएंगे। 
-यूपी पंचायत चुनाव के लिए भी आज होगी मतगणना। 
-मतगणना के दौरान भी कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। 

12:57 AM, 2nd May
मतगणना केन्द्रों की संख्या 200 प्रतिशत तक बढ़ाई गई
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी समेत पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की कुल 822 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए चुनाव आयोग द्वारा भौतिक दूरी के नियम का पालन किए जाने के चलते मतगणना केन्द्रों की संख्या में 200 प्रतिशत वृद्धि की गई है।

12:55 AM, 2nd May
टीवी पर चुनावी डिबेट में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने फैसला किया कि वह टेलीविजन पर चुनावी परिचर्चा में शामिल नहीं होगी, जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के मद्देनजर पार्टी के प्रवक्ता चुनाव परिणाम आने के बाद टेलीविजन पर होने वाली परिचर्चा हिस्सा नहीं लेंगे। सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि ऐसे समय में जब देश एक अभूतपूर्व संकट का सामना करना कर रहा है, जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार असफल हो गई है, हमें यह अस्वीकार्य है कि हम उन्हें जवाबदेह नहीं ठहरायें और इसके बजाय चुनावी जीत और हार पर चर्चा करें। कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को चुनावी परिचर्चाओं से हटाने का फैसला किया है।

08:09 PM, 1st May
-पश्चिम बंगाल में इस समय ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। भाजपा ने बंगाल की सत्ता हासिल करने के लिए इस बार पूरा जोर लगाया है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि 2016 के 3 के आंकड़े से 147 (बहुमत) के आंकड़े तक यह भगवा पार्टी कैसे पहुंचती है। एक्जिट पोल में भी कांटे की टक्कर बताई गई है। 

08:04 PM, 1st May
-असम में वर्तमान में भाजपा की सरकार है। 126 सदस्यीय विधानसभा में एक बार फिर भाजपा का दावा मजबूत है। कांग्रेस को बदरुद्दीन अजमल के साथ गठजोड़ का फायदा मिल सकता है। 

08:03 PM, 1st May
-तमिलनाडु में इस बार सत्ता परिवर्तन की प्रबल संभावना है। 234 सदस्यों वाली विधानसभा में इस बार डीएमके का दावा मजबूत माना जा रहा है। भाजपा ने यहां एआईडीएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। 
-एक्जिट पोल की मानें तो पुडुचेरी भी सत्ता परिवर्तन की संभावना है। चुनाव से कुछ ही समय पहले कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई थी और वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। 

07:57 PM, 1st May
-140 सदस्यों वाली केरल विधानसभा में यथास्थिति बने रहने की उम्मीद है। वर्तमान में यहां एलडीएफ की सरकार है। एक्जिट पोल का रुझान भी इसी ओर है।