शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. चुनावी जीत और जश्न के माहौल पर चुनाव आयोग सख्त, तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
Written By
Last Updated : रविवार, 2 मई 2021 (17:13 IST)

Election Result 2021 : चुनावी जीत और जश्न के माहौल पर चुनाव आयोग सख्त, तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

Election Commission of India | चुनावी जीत और जश्न के माहौल पर चुनाव आयोग सख्त, तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से पहले ही कुछ पार्टी समर्थकों के गलियों में निकलकर जश्न मनाए जाने की घटना पर कड़ा रुख अख्तियार किया है और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। 
 
आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी की सरकारों को इस तरह के मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने और संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को निलंबित किए जाने का निर्देश दिया है।
 
विधानसभा चुनावों का हालांकि एक भी नतीजा अभी सामने नहीं आया है लेकिन तृणमूल समर्थक गलियों में आकर एक दूसरे पर हरे रंग का गुलाल लगा रहे हैं और खुशियों से झूमते नजर आ रहे हैं। राज्य विधानसभा की 294 सीट में से 292 सीटों पर चुनाव हुए है जिनमें से तृणमूल 208 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। शुरुआती रुझानों में दोनों दलों के बीच कांटे का मुकाबला लग रहा था लेकिन बाद में तृणमूल ने बढ़त बना ली और पीछे मुड़कर नहीं देखा।
 
 मुख्यमंत्री निवास के लॉन में एक शामियाना भी लगा दिया गया है जहां आज बाद में सुश्री बनर्जी के एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने की संभावना है।