शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. Prashant Kishore, Bengal election
Written By
Last Updated : रविवार, 2 मई 2021 (16:26 IST)

नतीजे आने के बीच ‘पीके’ ने कहा, अब छोड़ दूंगा चुनावी ‘रणनीति’

नतीजे आने के बीच ‘पीके’ ने कहा, अब छोड़ दूंगा चुनावी ‘रणनीति’ - Prashant Kishore, Bengal election
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए जा रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) रुझानों में भारी बढ़त बनाए हुए है और भारतीय जनता पार्टी  को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। इस बीच चुनाव के दौरान टीएमसी व एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके लिए के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चुनावी रणनीति का काम छोड़ने की घोषणा की है।

इंडिया टुडे से बात करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि वह अब इस कार्य को छोड़ने जा रहे हैं। हालांकि किशोर आने वाले समय में किस ओर कदम बढ़ाएंगे इसको लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। ममता बनर्जी एक बार फिर बंगाल में चुनाव जीतती दिख रही हैं। उनकी जीत के पीछे प्रशांत किशोर का बड़ा योगदान माना जा रहा है। उन्होंने दावा किया था कि बंगाल में बीजेपी ट्रिपल डिजिट यानि 100 का आंकड़ा नहीं छू पाएगी।

प्रशांत किशोर ने कहा थी कि अगर बीजेपी 100 सीटें जीतती है तो वे वे चुनावी रणनीति का काम छोड़ देंगे। 21 दिसंबर 2020 को किए गए अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘मीडिया के इतनी हाइप करने के बाद भी बीजेपी पश्चिम बंगाल में दो डिजिट का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी। ये ट्वीट सेव कर लीजिए और अगर बीजेपी इससे बेहतर करती है तो मैं अपना काम छोड़ दूंगा’

दरअसल, प्रशांत किशोर ने यह बात उस समय कही थी जब बीजेपी की ओर से एक ऑडियो क्लिप जारी की गई थी, जिसमें प्रशांत किशोर को कथित रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता था कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘जितने ही लोकप्रिय हैं’ किशोर ने बीजेपी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘क्लबहाउस’ पर पूरा चैट जारी करने की चुनौती दी थी और दावा किया था कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी को 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।
ये भी पढ़ें
Live Commentary: ‫बंगाल में फिर ममता सरकार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई