#WebViral हिंदुस्तान पर बम फोड़ने से आतंकी का इंकार (वीडियो)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक आतंकी हिंदुस्तान पर बम फोड़ने से साफ इंकार कर देता है। वीडियो में एक आतंकी कैंप दिखाया गया है। जानिए वीडियो में क्या रही वजह जो आतंकी ने बदल दिया उसका इरादा।
\
आतंकी द्वारा हिंदुस्तान पर बम न फोड़ने की वजह है इसका समृद्ध इतिहास। भारत का इतिहास जानकर आतंकी इतना प्रभावित होता है कि अपना इरादा बदल देता है। वीडियो में वह अन्य आतंकी को जो कहता है वह बेहद खूबसूरत है। यह वीडियो जरूर देखा जाना चाहिए।