शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. PAC camp, bomb blast, mock drill
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (19:27 IST)

पीएसी कैंप में फटा बम, 3 जवान घायल

पीएसी कैंप में फटा बम, 3 जवान घायल - PAC camp, bomb blast, mock drill
मऊ। उत्तरप्रदेश के मऊ जिले में पीएसी के अस्थायी कैंप में मॉक ड्रिल के दौरान हैंड ग्रेनेड फटने से 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने सोमवार को यहां बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी इलाके में स्थित पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में त्योहारों के मद्देनजर लगाए गए प्रॉविन्शियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) कैंप में रविवार को तैयारी का आकलन करने के लिए संपन्न मॉक ड्रिल के दौरान एक हैंड ग्रेनेड फट गया।
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 20 बटालियन पीएसी के कमांडर रामअवतार राम (55), अच्छे लाल सोनकर (40) और रामजी गुप्ता (45) गंभीर रूप घायल हो गए।
 
मीणा ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रामअवतार की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खिसियाने 'आशुतोष' खंभा नोचें...