• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Social media claims Rashtrapati Bhawan's Mughal garden renamed as Rajendra Prasad Garden, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (14:41 IST)

Fact Check: क्या राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर राजेंद्र प्रसाद गार्डन किया गया? जानिए सच

Fact Check: क्या राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर राजेंद्र प्रसाद गार्डन किया गया? जानिए सच - Social media claims Rashtrapati Bhawan's Mughal garden renamed as Rajendra Prasad Garden, fact check
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रखा गया है। यूपी के अंबेडकर नगर से पूर्व सांसद हरिओम पांडेय और मिल्कीपुर से विधायक गोरखनाथ बाबा के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल्स से यह दावा किया है।

देखें वायरल ट्वीट-

हरिओम पांडेय और गोरखनाथ बाबा के इस दावे को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।







 

क्या है सच-

वायरल दावे की पड़ताल शुरू करते हुए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें जनसत्ता की पर 3 दिसंबर साल 2019 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने मुगल गार्डन का नाम बदल कर राजेंद्र प्रसाद उद्यान करने की मांग की है। इससे पहले साल 2017 में भी हिंदू महासभा ने मुगल गार्डन का नाम बदलने की मांग की थी।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने भारत के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। वहां पर हमें ऐसी कोई प्रेस रिलीज नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलने वाला वायरल दावा फेक है।


ये भी पढ़ें
सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पार्थ ने कहा, 'सत्यमेव जयते'