मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Parth Pawar on SC decision on Sushant case
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (14:47 IST)

सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पार्थ ने कहा, 'सत्यमेव जयते'

सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पार्थ ने कहा, 'सत्यमेव जयते' - Parth Pawar on SC decision on Sushant case
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले पर राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ ने कहा 'सत्यमेव जयते।'
 
पार्थ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी, जिस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख पवार ने गत सप्ताह सार्वजनिक रूप से पार्थ पवार को फटकार लगाई थी।
 
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पार्थ ने बिना मामले का संदर्भ देते हुए लिखा, 'सत्यमेव जयते'। इसका अभिप्राय सच्चाई की जीत होती है।
 
उल्लेखनीय है कि पार्थ, शरद पवार के भतीजे एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बड़े बेटे हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
भाड़ में 'मत' जाना अब : पेट पकड़ कर हंसेंगे इस चटपटे चुटकुले को पढ़कर