• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bihar DGP attacks Rhea Chakraborty
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (13:27 IST)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार के DGP बोले- रिया की इतनी औकात नहीं कि वह CM पर कमेंट करे

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार के DGP बोले- रिया की इतनी औकात नहीं कि वह CM पर कमेंट करे - Bihar DGP attacks Rhea Chakraborty
पटना। हिंदी फिल्मों के नवोदित सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने के सर्वोच्च न्यायालय (SC) के फैसले का बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने स्वागत करते हुए इसे अन्याय पर न्याय की जीत बताया।
पांडे ने कहा कि अदालत के फैसले से यह भी साबित हो गया कि बिहार सरकार और राज्य की पुलिस इस मामले में जो काम कर रही थी, वह कानूनी रूप से सही था। इतना ही नहीं पांडे ने रिया पर निशाना साधते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती की इतनी औकात नहीं कि वह बिहार के मुख्‍यमंत्री पर कमेंट करे।
 
पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह अन्याय पर न्याय, सत्य और प्रजातंत्र की जीत है। यह जीत न मेरी है न बिहार सरकार की और न सुशांत सिंह के परिवार की बल्कि यह 130 करोड़ भारतीयों की जीत है, जो सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और उसकी पुलिस का इस मामले में जो भी रुख था वह कानूनी रूप से सही था, इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने मुहर लगा दी है।
 
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए मुंबई गए बिहार के पुलिस अधिकारी को जिस दिन तक महाराष्ट्र में क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया, तब तक उन्होंने मुंबई पुलिस या किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा था, लेकिन इस घटना के बाद से पूरे देश में यह संदेश गया कि कुछ न कुछ गड़बड़ है और मुंबई पुलिस उसे छुपाना चाहती है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी बस यूपी में हाईजैक, पुलिस के दबाव के बाद यात्रियों को छोड़ा