गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sushant singh rajput case ncp chief sharad pawar cbi inquiry mumbai police
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अगस्त 2020 (17:45 IST)

सुशांत सिंह मामले पर शरद पवार का बयान, नहीं करूंगा CBI जांच का विरोध

सुशांत सिंह मामले पर शरद पवार का बयान, नहीं करूंगा CBI जांच का विरोध - sushant singh rajput case ncp chief sharad pawar cbi inquiry mumbai police
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले की जांच को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने अभिनेता की मौत मामले पर पहली बार टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है। अगर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा।
 
उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 50 वर्षों से महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को देखा है और मुझे उन पर भरोसा है। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि दूसरों ने उन पर क्या आरोप लगाए हैं। अगर किसी को लगता है कि सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा।
 
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, लेकिन इसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है? मुझे नहीं लगता कि यह इतना बड़ा मुद्दा है। एक किसान ने मुझे बताया कि 20 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है, किसी ने इस बारे में बात नहीं की।
पोते के बयान को नहीं देते महत्व : जब उनसे यह पूछा गया था कि उनके पोते पार्थ पवार समेत कुछ लोग मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराना चाहते हैं तो शरद पवार ने कहा है कि वे इस मांग को तनिक भी महत्व नहीं देते हैं। पार्थ पवार ने 27 जुलाई को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से अथवा एक विशेष जांच दल से कराने की मांग की थी। महाराष्ट्र की मावल सीट से लोकसभा चुनाव हार जाने वाले पार्थ पवार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं पवार के भतीजे अजित पवार के बेटे हैं।
 
इसके साथ ही पवार ने अपने भतीजे के बेटे के बारे में कहा कि वे अभी अपरिपक्व हैं। लेकिन, अगर कोई अब भी चाहता है कि मामले की जांच सीबीआई से हो तो इसका विरोध करने का कोई कारण नहीं है। 
 
महाराष्ट्र सरकार पर आरोप पर क्या बोले : पवार ने कहा कि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं उसका वे जवाब नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है तो हमें दु:ख होता है, लेकिन मुझे इस बात से आश्चर्य होता है ​जैसे (मीडिया में) इस पर चर्चा हो रही है। राकांपा प्रमुख ने कहा कि हाल ही में वे सतारा में थे, राजपूत की मौत पर मीडिया में जिस प्रकार चर्चा हो रही है उस पर वहां के एक किसान ने आश्चर्य प्रकट किया।
  
राउत ने लगाया राजनीति का आरोप : शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि राजपूत की मौत के मामले में दबाव का खेल खेला जा रहा है और महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश के तहत इस मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है।
 
इस बीच पवार के साथ करीब 1 घंटे तक मुलाकात के बाद राउत ने पीटीआई को बताया कि यह एक सामान्य मुलाकात थी जिस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने ट्वीट किया कि हां, मैंने शरद पवार से मुलाकात की और देश तथा राज्य के विकास पर चर्चा की। किसी को चिंता करने अथवा पेट दर्द की जरूरत नहीं है। (इनपुट भाषा)