• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Hijacking of bus with 34 passengers in Agra
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (14:44 IST)

मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी बस यूपी में हाईजैक, पुलिस के दबाव के बाद यात्रियों को छोड़ा

मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी बस यूपी में हाईजैक, पुलिस के दबाव के बाद यात्रियों को छोड़ा - Madhya Pradesh : Hijacking of bus with 34 passengers in Agra
मध्यप्रदेश के यत्रियों से भरी बस के उत्तर प्रदेश के आगरा में हाईजैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम से पन्ना जा रही यात्रियों से भरी बस को निजी फाइनेंस कंपनी के लोगों ने हाईजैक कर लिया था। उत्तर प्रदेश के आगरा के पास श्रीराम फाइनेंस कंपनी के लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतारकर यात्रियों को बंधक बनाकर बस लेकर फरार हो गए थे।
 
गुरुग्राम से पन्ना जा रही बस ग्वालियर के कल्पना बस ट्रैवल्स की बताई जा रही है। बस कंडक्टर के मुताबिक न्यू दक्षिणी बाईपास पर सवारियों से भरी बस पर बदमाशों ने कब्जा कर लिया है बस पर सवार स्टॉफ को उतार कर सवारियों सहित बस को लेकर चले गए।

बस के कंडक्टर के मुताबिक बस को हाईजैक करने वाले जाइलो गाड़ी से आए थे और उन्होंने पहले ड्राइवर को बंधक बनाकर बस पर कब्जा किया उसके अन्य बस में सवार अन्य स्टॉफ को उताकर बस  को अपने साथ ले गए। बस बीती रात गुरूग्राम से मध्यप्रदेश के निकली थी जिममें कुल 34 यात्री सवार थे। 
 
वहीं पूरी घटना को लेकर ग्वालियर एसपी ने आगरा के एसपी से फोन पर बात की है। पुलिस के दखल के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को झांसी के पास सुरक्षित छोड़कर बस लेकर फरार हो गए है। सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर पन्ना के लिए रवाना कर दिया गया है।                      
 
ट्रैवल संचालक की कोरोना से मौत - वहीं दूसरी ओर कल्पना ट्रैवल्स के संचालक अशोक कुमार अरोरा के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत होने की भी खबर है। ट्रैवल संचालक अशोक कुमार अरोरा पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनका ग्वालियर में इलाज चल रहा था, मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो घई है।