Fact Check: ‘72 साल में पहली बार रुपया बांग्लादेशी टका से कमजोर’, जानें इस वायरल मैसेज का सच…
सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि 72 साल में पहली बार भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से कमजोर हो गया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स एक ग्राफिक कार्ड शेयर कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि 100 टका के बदले अब 116 रुपए देने होंगे। यूजर्स इस तथ्य के बहाने मोदी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं।
क्या है वायरल- वायरल ग्राफिक कार्ड में लिखा गया है- ‘72 साल में पहली बार रुपया बांग्लादेशी टका से कमजोर... यानि 116 रुप्या दो और 100 टका लो’। इसके साथ में लिखा है- ‘जोर से बोलो भारत माता की जय’।
क्या है सच-वेबदुनिया की पड़ताल में पता चला कि भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से मजबूत है। वर्तमान में,1 रुपया 1.13 टका के बराबर है। यानी एक भारतीय रुपया में बांग्लादेश का 1.13 टका खरीदा जा सकता है।
बता दें, साल 2013 में देश में मंदी के वक्त भी इसकी कीमत बांग्लादेशी टका से ज्यादा ही थी। 2013 में 1 भारतीय रुपया 1.14 टका के बराबर था।