क्या संबित पात्रा ने PM Modi की तुलना तुर्किश योद्धा Ertugrul से की, जानिए सच...
सोशल मीडिया पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ट्वीट के मुताबिक, संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना तुर्किश योद्धा एर्तुग्रुल गाजी से की है।
क्या है वायरल ट्वीट में-वायरल ट्वीट में लिखा गया है, “मैं आजकल एर्तुग्रुल देख रहा हूं और मैंने देखा है कि नरेंद्र मोदी में एर्तुग्रुल की तरह ही नेतृत्व क्षमता है। भगवान में उनका अटूट विश्वास, हार न मानने वाला उनका साहस, जब सब उनके खिलाफ हों, तो भी अपने वसूलों पर खड़े रहने का उनका दृढ विश्वास।”
क्या है सच-वायरल ट्वीट की पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले ट्विटर पर संबित पात्रा के 15 से 17 मई के बीच के ट्वीट्स सर्च किए। लेकिन, सर्च रिजल्ट में हमें कुछ नहीं मिला।
पड़ताल जारी रखते हुए हमने वायरल स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा, तो चला कि इसमें कई ऐसी चीजें हैं जो बताती हैं कि ट्वीट फेक है।
‘Following’ बटनकभी भी ट्वीट में ‘Following’ बटन नहीं दिखता है, जबकि वायरल ट्वीट में ‘Following’ बटन दिख रहा है।
डेट और टाइम स्टाम्पट्वीट में डेट स्टाम्प के पहले और बाद में ‘डॉट’ लगाता है, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में डेट और टाइम के बीच में हायफन लगा हुआ है।
फोन का नामट्वीट में उस मोबाइल फोन का नाम नजर आता है, जिससे वह ट्वीट किया गया हो, लेकिन वायरल ट्वीट में नहीं है।
‘एर्तुग्रुल’ शो तुर्की में 2014 में शुरू हुआ था। 13वीं शताब्दी में तुर्की के हालात पर आधारित यह टीवी शो ऑटोमन साम्राज्य की स्थापना से पहले की कहानी है। इसमें एर्तुगुल गाजी के संघर्ष को दिखाया गया है, जो कि ऑटोमन साम्राज्य के संस्थापक उस्मान के पिता थे। इसे मुसलमानों का ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ कहा जाता है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि पीएम मोदी की एर्तुग्रुल से तुलना करने वाला भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का ट्वीट फर्जी है।