Live Updates : विश्व कौशल दिवस पर पीएम मोदी का युवाओं को नया मंत्र...
नई दिल्ली। विश्व कौशल दिवस पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। जानिए क्या बोलो पीएम मोदी...
-युवा नए-नए स्किल सीख रहे हैं
-21वीं सदी युवाओं को समर्पित है
-स्किल इंडिया मिशन की 5वीं सालगिरह पर संवाद
11:33 AM, 15th Jul
-मैं चाहूंगा कि आप सभी स्वस्थ रहिए, दो गज की दूरी का पालन करें, मास्क पहनना न भूलें, थूकने की आदत सबको छोड़ने के लिए समझाते रहिए।
-तेजी से बदलती हुई आज की दुनिया में अनेक सेक्टरों में लाखों स्किल्ड लोगों की जरूरत है। विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं में तो बहुत बड़ी संभावनाएं बन रही हैं। यही समझते हुए अब कौशल विकास मंत्रालय ने दुनिया भर में बन रहे इन अवसरों की मैपिंग शुरू की है।
11:27 AM, 15th Jul
-स्किल के प्रति अगर आप में आकर्षण नहीं है, कुछ नया सीखने की ललक नहीं है तो जीवन ठहर जाता है। एक रुकावट सी महसूस होती है। एक प्रकार से वो व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को, अपनी Personality को ही बोझ बना लेता है।
-मोदी का नया मंत्र, स्किल, रिस्किल और अपस्किल।
11:22 AM, 15th Jul
-कुछ नया नहीं सीखने पर जीवन ठहर जाता है।
11:19 AM, 15th Jul
-कोरोना के इस संकट ने World- Culture के साथ ही Nature of Job को भी बदलकर के रख दिया है। बदलती हुई नित्य नूतन Technology ने भी उस पर प्रभाव पैदा किया है।