• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral photo shows PM Modis shadow as that of lion, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (13:13 IST)

Fact Check: पीएम मोदी की परछाई में दिखने वाले शेर की सच्चाई क्या है, जानें

Fact Check: पीएम मोदी की परछाई में दिखने वाले शेर की सच्चाई क्या है, जानें - Viral photo shows PM Modis shadow as that of lion, fact check
लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लेह पहुंचे थे। उस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन ‍रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में तीनों की परछाई में शेर नजर आ रहा है। दावा है कि यह तस्वीर फोटोशॉप नहीं की गई है और यह प्रकृति का संदेश है।

क्या है वायरल-

तस्वीर शेयर कर फेसबुक और ट्विटर यूजर्स लिख रहे हैं, ‘फ़ोटो को देखकर लगता है मानो तीन शेर चल रहे हो। विश्वास न हो फ़ोटो उल्टा करके देख लो। यह फ़ोटो कोई फ़ोटो शॉप नही है यह प्रकृति द्वारा सन्देश है उस भारत माता के लाल का जो मातृभूमि का सर कभी झुकने नही देगा। ऐसे महापुरुष कभी कभी जन्म लेते है।’

क्या है सच-

वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने 3 जुलाई को ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें तीनों की परछाई को देखा जा सकता है।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की परछाई में दिखने वाले शेर की वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है।