कार्यक्रम के दौरान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए प्रभावी शिक्षण पद्धतियां, टीचिंग स्ट्रेटेजी, तथा बच्चों को सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से इंगेज करने के तरीके पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने समावेशी कक्षा के लिए आवश्यक इनोवेटिव मेथड, व्यवहारिक गतिविधियां और लर्निंग-अडैप्टेशन तकनीकों पर भी विशेष बल दिया।समावेशी शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से @ncert द्वारा लोबेनहार्ड विद्यापीठ, कोलकाता में पांच दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में राज्य के 10 रिसोर्स शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए प्रभावी शिक्षण… pic.twitter.com/GZfm5pRwZK
— JEPC Jharkhand (@JepcJharkhand) November 25, 2025