रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Pakistani painter sings Arijit Singh songs video goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अगस्त 2018 (12:19 IST)

पाकिस्तानी पेंटर ने अरिजीत का गाना गाकर जीता सबका दिल, वायरल हुआ VIDEO

पाकिस्तानी पेंटर ने अरिजीत का गाना गाकर जीता सबका दिल, वायरल हुआ VIDEO - Pakistani painter sings Arijit Singh songs video goes viral
सोशल मीडिया किसी को भी रातों-रात स्टार बना सकता है, बस जरूरत है ‍तो उसमें किसी हुनर की। आपको याद है कुछ दिन पहले किस तरह ‘डांसिंग अंकल’ का वीडिया वायरल होने के बाद मध्य प्रेदश के विदिशा के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव रातों-रात स्टार बन गए थे। अब इंटरनेट सेंसेशन की फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ गया है- पाकिस्तानी पेंटर मोहम्मद आरिफ का। उसके गाने ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है।

फेसबुक पेज Akbar tweets के द्वारा 1 अगस्त को शेयर किया गया आरिफ का यह वीडियो अब तक 3.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, 65 हजार लोग शेयर कर चुके हैं और 94 हजार लाइक मिल चुके हैं। इस वायरल वीडियो में आरिफ बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के गाने गा रहा है। उसकी आवाज में वही जादू है, जो अरिजीत की आवाज़ में है। वह शुरुआत करता है- ‘हमारी अधुरी कहानी’ से.. फिर दंगल का गाना ‘नैंना’.. फिर ‘खामोशियां.. ‘चन्ना मेरेया’, ‘फिर ले आया दिल’ ‘बुलेया’ और भी कई गानों में उसकी मदहोश करने वाली आवाज़ को सुनकर ऐसा लग रहा था कि बस सुनते ही जाएं।


आप भी देखें वह वीडियो-



वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेंटर आरिफ तो काम में लगा था लेकिन वीडियो बनाने वाले ने उसे काम के बीच में रोककर गाना गवाया। आप आरिफ के हाथों में व्हाइट पुट्टी देख सकते हैं, जिसे वह गाते-गाते मिक्स कर रहा है और दीवारों पर लगा भी रहा है।

आरिफ का वीडियो फेसबुक ही नहीं ट्विटर पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। आरिफ का एक और वीडियो इसी फेसबुक पेज ने 2 अगस्त को पोस्ट किया था, वह वीडियो भी देखें-


ये भी पढ़ें
आर्टिकल 35A क्या है, जानिए क्यों हो रहा है इस पर विवाद