शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. internet sensation pakistani footballer syeda mahpara shahid
Written By

पाकिस्तान की 'फुटबॉल हसीना' ने मचाई धूम

पाकिस्तान की 'फुटबॉल हसीना' ने मचाई धूम - internet sensation pakistani footballer syeda mahpara shahid
आज के दौर में प्रसिद्ध होने के लिए इंटरनेट से बेहतर कोई जगह नहीं। हाल ही में कई लोग इंटरनेट पर ऐसे प्रसिद्ध हुए कि सारी दुनिया में इनकी धूम मच गई। पाकिस्तान का हॉट चायवाला अपनी खूबसूरती की वजह से इतना प्रसिद्ध हुआ कि उसे मॉडलिंग कांट्रेक्ट मिल गया। इसके अलावा हाथ लगा एक म्यूज़िक वीडियो भी। 

 
नेपाल की सब्जी बेचने वाली लड़की कुसुम श्रेष्ठ भी इंटरनेट की चहेती हो गई थी और अब पाकिस्तान की ही खूबसूरत फुटबॉलर सईदा महपरा शाहिद इंटरनेट पर मचा रही हैं धूम। 
 
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। आलम यह हो गया कि सईदा को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने की जरूरत पड़ गई। सईदा गज़ब की खूबसूरत हैं। उनकी आंखें नशीली और चेहरा भोला है। सईदा खूबसूरत होने के साथ साथ शानदार खिलाड़ी हैं। वह पहले टीम में डिफेंडर के तौर पर थीं और अब गोलकीपर बन गई हैं। अभी वह बलूचिस्तान यूनाइटेड डब्ल्यूएफसी की टीम की तरफ से खेलती हैं और  बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। 
 
23-साल की यह खूबसूरत बाला पाकिस्तान की राष्ट्री फुटबॉल टीम की गोलकीपर हैं और इंस्टाग्राम की एक्टिव यूज़र। वह इतनी खूबसूरत हैं कि लोग उनके दीवाने हो गए हैं। आप भी देखिए सईदा की ये तस्वीरें और खुद ही जान लीजिए आखिर क्यों लोगों को इतनी पसंद आ रही हैं सईदा। 

अगले पेज पर छुट्टियां इंजॉय करतीं सईदा... 

All photo courtesy : twitter 

छुट्टियां इंजॉय करतीं सईदा...  



अगले पेज पर अपने बर्थडे पर सईदा ने पोस्ट की यह तस्वीर ... 

अपने बर्थडे पर सईदा ने पोस्ट की यह तस्वीर ...  



अगले पेज पर सलवार कुर्ते में ट्रेडिशनल लुक, खूब जंच रही हैं सईदा... 

सलवार कुर्ते में ट्रेडिशनल लुक, खूब जंच रही हैं सईदा...  



अगले पेज पर सईदा खेल के मैदान में नेट के पीछे... 

सईदा खेल के मैदान में नेट के पीछे...  


अगले पेज पर गोलकीपर बन ऐसी देखती हैं सईदा... 
 



गोलकीपर बन ऐसी देखती हैं सईदा...