• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. indian army demolished chinese bunkers along LAC near Pangong lake
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (13:22 IST)

Fact Check: भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के किनारे से ध्वस्त किए सभी चीनी बंकर? जानिए वायरल VIDEO का पूरा सच

Fact Check: भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के किनारे से ध्वस्त किए सभी चीनी बंकर? जानिए वायरल VIDEO का पूरा सच - indian army demolished chinese bunkers along LAC near Pangong lake
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय सेना के जवान और मलबा हटाते हुए जेसीबी मशीन नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि पैंगोंग झील से 150 चीनी टैंक और लगभग 5,000 चीनी सैनिकों को भगाने के बाद भारतीय सेना ने जेसीबी से सभी चीनी बंकर ध्वस्त कर दिए।

देखें पोस्ट-



 
क्या है सच-

हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिन्हें हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें न्यूज एजेंसी ANI का एक यूट्यूब वीडियो मिला। वीडियो का कैप्शन है: ‘चमोली आपदा: 56 शव बरामद, बचाव अभियान चल रहा है।’



वायरल हो रहे वीडियो को इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो को ITBP ने 15 फरवरी को शेयर किया था।



वेबदुनिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत निकला। यह वीडियो चीनी बंकर ध्वस्त करने का नहीं बल्कि उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद आए फ्लैश फ्लड के बाद बचाव कार्य का है।
ये भी पढ़ें
महंगाई पर कांग्रेस विधायकों के साइकिल मार्च की निकली 'हवा'!