निष्ठा पांडे|
Last Updated:
रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (18:28 IST)
ऋषिगंगा के मुहाने पर बनी इस झील पर नजर रखने को झील क्षेत्र में SDRF ने QDA सिस्टम (क्विक डिप्लोयेबल एंटीना प्रणाली) को आज हवाई मार्ग से जाकर वहां स्थापित कर दिया। QDA स्टैटिक और मोबाइल दो प्रकार का होता है।
प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आपदा के दौरान स्टेटिक Q.D.A को SDRF वाहिनी मुख्यालय जोलीग्रांट, USDMA देहरादून
जहां से
आपदा के दौरान आपदाग्रस्त क्षेत्र की स्थिति एवं नुकसान की जानकारी तत्काल प्राप्त हो सके। साथ ही बचाव हेतु सशक्त योजना के अनेक विकल्प प्राप्त हो सकें। Q.D.A एक प्रकार से नो सिग्नल एरिया से संचार संपर्क बनाने का एक जरिया है।
इस प्रणाली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डेटा को भेजने के लिए 1.2mtr QDA (V SAT) एंटीना टर्मिनलों और 1.2mtr स्टैटिक (V-SAT very small aperture terminal) एंटीना टर्मिनल का उपयोग होता है। यह विभिन्न वीसैट टर्मिनल के साथ उपग्रह आधारित संचार स्थापित करने में मदद करता हैं, वॉयस और वीडियो संचार को दूरस्थ से दूरस्थ वीसैट टर्मिनलों तक संप्रेषित किया जाता है।