शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Fake Twitter Account Of Raj Thackeray Lends Support To Kangana Ranaut
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (18:19 IST)

Fact Check: क्या 9 सितंबर को मुंबई वापसी पर कंगना का भव्य स्वागत करेगी MNS? जानिए ‘राज ठाकरे’ के ट्वीट का पूरा सच

Fact Check: क्या 9 सितंबर को मुंबई वापसी पर कंगना का भव्य स्वागत करेगी MNS? जानिए ‘राज ठाकरे’ के ट्वीट का पूरा सच - Fake Twitter Account Of Raj Thackeray Lends Support To Kangana Ranaut
शिवसेना नेता संजय राउत के साथ तकरार के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई पहुंचने वाली हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे का एक कथित ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में राज ठाकरे, कंगना का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। साथ ही, संजय राउत को चुनौती देते भी दिख रहे हैं।

क्या है वायरल ट्वीट में-

राज ठाकरे के इस कथित ट्वीट में लिखा गया है- ‘आगामी 9 तारिख को हिन्दू शेरनी कंगना_रनौत का महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भव्य स्वागत किया जायेगा। संजय राऊत हिम्मत हैं तो रोक के दिखाना।’



क्या है सच-

हमने पाया कि राज ठाकरे का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @RajThackeray है, जबकि वायरल ट्वीट @realthakare हैंडल से लिखा गया है। इसके बाद हमने राज ठाकरे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला, लेकिन हमें वहां मनसे प्रमुख का ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।

बता दें, कंगना रनौत के ‘मुंबई में पीओके जैसा महसूस होता है’ के बयान पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने उनकी आलोचना की है।  मनसे ने उनको चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि हम सब मुंबई पुलिस की वजह से ही सुरक्षित महसूस करते हैं। कोई इस तरह के बयान देगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के नाम पर वायरल ट्वीट फर्जी है।


ये भी पढ़ें
गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, रिलायंस और TCS के शेयरों में बढ़त