शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. एम्बुलेंस के देरी से आने पर मनसे पार्षद ने महानगर पालिका के अधिकारी की कार तोड़ी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (09:17 IST)

एम्बुलेंस के देरी से आने पर मनसे पार्षद ने महानगर पालिका के अधिकारी की कार तोड़ी

MNS councilor | एम्बुलेंस के देरी से आने पर मनसे पार्षद ने महानगर पालिका के अधिकारी की कार तोड़ी
पुणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक पार्षद ने सोमवार को पुणे महानगर पालिका के एक अधिकारी के आधिकारिक वाहन को क्षति पहुंचाई। पार्षद का आरोप था कि रविवार को अस्पताल में उनके एक रिश्तेदार की कोविड-19 से मौत हो गई और शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस देर से पहुंची। इस घटना के संबंध में अभी तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
 
कोविड-19 मरीजों की मौत होने पर शवदाहगृह तक पहुंचाने का काम महानगर पालिका के वाहन डिपो का है।पार्षद वसंत मोरे ने आरोप लगाया कि उनके परिवार वालों को रविवार दोपहर को एम्बुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा जिससे रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में देर हुई। मोरे ने कहा कि उन्होंने महानगर पालिका के प्रति गुस्से का इजहार करने के लिए विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की कार को नुकसान पहुंचाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रेन से टकराकर घायल हुई महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, मौत होने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन