• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. fact check, delhi violence, newspaper clip says aap providing relief aid to Muslims victims only
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मार्च 2020 (12:14 IST)

Delhi Violence: क्या सिर्फ मुसलमान पीड़ितों को ही आर्थिक मदद दे रही केजरीवाल सरकार...जानिए सच...

Delhi Violence: क्या सिर्फ मुसलमान पीड़ितों को ही आर्थिक मदद दे रही केजरीवाल सरकार...जानिए सच... - fact check, delhi violence, newspaper clip says aap providing relief aid to Muslims victims only
सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार हाल ही में हुए दंगे के पीड़ितों में से सिर्फ मुसलमानों को आर्थिक मदद दे रही है। इस दावे के साथ एक अखबार में छपे हिंसा पीड़ितों को मदद पहुंचाने संबंधी सरकारी विज्ञापन की फोटो भी शेयर की जा रही है।
 
क्या है वायरल फोटो में-
 
वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि विज्ञापन पेज की हेडिंग है - “दंगा पीड़ितों की मदद हेतु”। इसके आगे ब्रैकेट में ‘मुस्लिम’ लिखा है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार सिर्फ मुसलमान पीड़ितों को ही आर्थिक मदद दे रही है।


 
क्या है सच-
 
हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया, तो हमें सोशल मीडिया पर शेयर किए गए दंगा पीड़ितों की मदद संबंधी सरकारी विज्ञापन के ऐसे ही कुछ पेपर कटिंग मिल गए। लेकिन वहां ‘मुस्लिम’ लिखा हुआ नहीं था।

 
हमने पाया कि वायरल फोटो हिंदी अखबार “दैनिक जागरण” के 29 फरवरी के संस्करण से ली गई है। उसमें छपे विज्ञापन में भी किसी धर्म विशेष का कोई जिक्र नहीं है।
 
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी 29 फरवरी, 2020 को यह विज्ञापन शेयर किया है।
 


बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 फरवरी, 2020 को इस सहायता योजना की घोषणा की थी। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने 29 फरवरी को कई अखबारों के माध्यम से विज्ञापन जारी किया था।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि केजरीवाल सरकार द्वारा सिर्फ मुसलमानों को आर्थिक मदद देने का दावा गलत है और वायरल हो रही फोटो में छेड़छाड़ की गई है। अखबार में छपे सरकारी विज्ञापन में किसी भी धर्म विशेष का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा से बचें, रेल मंत्रालय ने भी जारी की एडवायजरी