बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Corona Virus: social media claims Modi govt issued advisory to not buy products from China this holi, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (12:15 IST)

Corona Virus: क्या मोदी सरकार ने होली पर चीन से आया सामान न खरीदने की अपील की...जानिए सच...

Corona Virus: क्या मोदी सरकार ने होली पर चीन से आया सामान न खरीदने की अपील की...जानिए सच... - Corona Virus: social media claims Modi govt issued advisory to not buy products from China this holi, fact check
होली अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि चीन से आए सामान का उपयोग करने पर आप कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो सकते हैं, इसलिए वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनाइजेशन (WHO) और भारत सरकार ने इस होली चीन से आने वाले सामान न खरीदने की अपील की है।
 
क्या है वायरल-
 
एक ग्राफिक कार्ड शेयर किया जा रहा है, जिसमें सबसे ऊपर वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनाइजेशन लिखा हुआ है और उसके नीचे अशोक स्तंभ बना है। उसके नीचे सत्यमेव जयते और भारत सरकार लिखा हुआ है।

इस कार्ड में लिखा है, “भारत के त्योहारों में बड़ा त्योहार होली जो की कुछ दिनों में आनी वाली है, हमारे देश भारत में जितने भी रंग गुलाल एवं मास्क वीक और भी बहुत सारी सामान चीन से आता है। आप जिसे सस्ता और आकर्षित सोच कर खरीदते हैं, उसमें पॉलीमर की कोसी का उपयोग होता है। आप को जानकारी दे की इसमें कोसी चीन के शहर हुनाई से बन कर आती है, जहां कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ। आप सभी से अपील है कि चीन से आने वाले सामान का प्रयोग न करें।”
 
क्या है सच-
 
सबसे पहले गौर करने वाली बात यह है कि वायरल ग्राफिक कार्ड में भाषा की गलतियां बहुत ज्यादा हैं, जो इसपर संदेह करने के लिए काफी है। फिर हमने इंटरनेट पर इस बाबत सर्च किया, तो हमें ऐसी कोई भी विश्वसनीय खबर नहीं मिली जो यह बताती हो कि सरकार ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में हमें मंत्रालय द्वारा जारी की गई कोई प्रेस रिलीज भी नहीं मिली। WHO या भारत सरकार द्वारा कोई भी एडवाइजरी जारी होती है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर भी होती है, लेकिन इस तरह की कोई भी एडवाइजरी आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल मैसेज फेक है। भारत सरकार या वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनाइजेशन ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है।

ये भी पढ़ें
Delhi violence : तनावग्रस्त क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस ने दिया अमन का 'संदेश'