शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Social media claims Ravish Kumar is protesting in Shaheen bagh in disguise of muslim woman, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (12:08 IST)

क्या भेष बदलकर शाहीन बाग में धरना दे रहे रवीश कुमार...जानिए सच...

क्या भेष बदलकर शाहीन बाग में धरना दे रहे रवीश कुमार...जानिए सच... - Social media claims Ravish Kumar is protesting in Shaheen bagh in disguise of muslim woman, fact check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मुंह पर पट्टी बांधे एक महिला को देखा जा सकता है, जो कई अन्य मुस्लिम महिलाओं के साथ धरने पर बैठी है। इस तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पत्रकार रवीश कुमार महिला का भेष बदलकर दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
क्या है वायरल-
 
ट्विटर यूजर अंजू मिश्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शाहीनबाग से आई है ये तस्वीर...गौर से देखिये कहीं ये रविशकुमार तो नहीं??? रविश से ऐसी उम्मीद नहीं थी”।


 
ये तस्वीर फेसबुक पर भी ऐसे ही पोस्ट के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-
 
हमने वायरल तस्वीर की पड़ताल शुरू की तो हमें रवीश कुमार की एक फेसबुक पोस्ट मिली। रवीश कुमार ने 19 फरवरी को वायरल दावे को खारिज करते हुए लिखा था कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला शकीला बेगम हैं, जो कि शाहीन बाग के पास ही के मोहल्ले में रहती हैं। रवीश ने शकीला बेगम की कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं।

 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल दावा फेक है। तस्वीर में दिख रही महिला शकीला बेगम हैं, न कि पत्रकार रवीश कुमार।


 
ये भी पढ़ें
जानिए क्यों कहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति को POTUS