बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Delhi Police gave Aman's message in stressed areas
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (13:48 IST)

Delhi violence : तनावग्रस्त क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस ने दिया अमन का 'संदेश'

Delhi violence
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा से शांति की अपील की। मिश्रा ने चांद बाग क्षेत्र में फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से कहा कि वे किसी भी प्रकार से भयभीत न हों। हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें चांद बाग इलाके से आई थीं।

जॉइंट कमिश्नर ने पुलिस फोर्स के साथ घूमकर ऐलान किया लोग अपनी अनाज, दवाइयों की दुकानें खोलें। रोजमर्रा के काम में लग जाएं। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

मिश्रा ने कहा कि ‍अगर किसी के दिल में कोई बात है बिना घबराए पुलिस के सामने रखें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। पुलिस पूरे इलाके में घूम रही है। मिश्रा ने कहा कि भीड़ इकट्ठा न करें, खासकर नौजवान इकट्ठा न हों।

दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अच्‍छी बात यह रही कि बुधवार को कहीं से भी हिंसा की कोई खबर सामने नहीं आई। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर