Delhi Violence : दिल्ली हिंसा में IB अफसर की मौत के मामले में AAP पार्षद शक के घेरे में
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में आईबी अफसर अंकित शर्मा की मौत हो गई थी। चांदबाग नाले में अंकित शर्मा का शव मिला था। आशंका जताई जा रही थी कि दंगाइयों ने अंकित शर्मा की हत्या कर दी है। अंकित शर्मा के परिजनों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ उपद्रवी एक मकान की छत से पत्थर और पेट्रोल बम नीचे फेंक रहे हैं। समाचार चैनलों के मुताबिक जिस मकान की छत से हमला हो रहा है, वो मकान मुस्तफाबाद विधानसभा में नेहरू विहार वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन का बताया जा रहा है। ताहिर हुसैन पर हिंसा फैलाने का आरोप लग रहा है।
हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। समाचार चैनलों पर ताहिर ने माना कि यह घर उन्हीं का है, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस समय यह हमला हुआ, वे घर पर नहीं थे। दिल्ली हिंसा में 34 लोगों की मौत की खबर है। गुरुवार को 7 घायलों की मौत हो गई। हालांकि बुधवार को किसी प्रकार की हिंसा की खबरें नहीं आईं।