मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. US alert on Delhi violence
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (00:19 IST)

दिल्ली हिंसा: अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को जारी किया अलर्ट

दिल्ली हिंसा: अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को जारी किया अलर्ट - US alert on Delhi violence
नई दिल्ली। दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर अमेरिका और रूस ने अपने नागरिकों को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।
 
अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को परामर्श देते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। परामर्श में अपने नागरिकों से कहा है कि वे प्रदर्शन, सड़क और मेट्रो परिवहन और संभावित कर्फ्यू के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए स्थानीय मीडिया की खबरों पर नजर रखें।
 
दूतावास ने परामर्श में कहा, 'उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर भारत में अमेरिकी नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए और प्रदर्शन से जुड़ी सभी जगहों पर जाने से बचें।'
 
रूस ने अपने नागरिकों से सावधानी बरतने और हिंसा ग्रस्त क्षेत्र जाफराबाद, मौजपुर और भजनपुरा नहीं जाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें
ममता बनर्जी ने लिखी कविता, क्या यह लोकतंत्र का अंत है?