रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. did RBI stopped supply of Rs 2000 note, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (13:00 IST)

Fact Check: क्या RBI ने बंद की 2000 रुपए के नोट की सप्लाई? जानिए सच

Fact Check: क्या RBI ने बंद की 2000 रुपए के नोट की सप्लाई? जानिए सच - did RBI stopped supply of Rs 2000 note, fact check
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक न्यूज आर्टिकल तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आरबीआई ने बैंकों को 2 हजार रुपए के नोटों की सप्लाई बंद कर दी है। इसलिए ज्यादातर बैंकों के एटीएम में से केवल 100, 200 और 500 रुपए के नोट ही निकल रहे हैं।

क्या है वायरल खबर में-

‘ATM से 2000 के नोट निकलने हुए बंद’ शीर्षक के साथ इस खबर में लिखा गया है- “अब एटीएम से दो हजार के नोट नहीं मिलेंगे। रिजर्व बैंक से दो हजार के नोट मिलने फिलहाल बंद हो गए हैं। बैंक व एटीएम से दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकालने लगे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी शुरुआत कर दी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 58 एटीएम से कैलिबर निकाल चुका है। अन्य बैंकों का भी कहना है कि अब एटीएम में सिर्फ 100, 200 व 500 रुपए के नोट ही लोड किए जा रहे हैं।”

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)  वायरल हो रही खबर को फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है जिसके कारण एटीएम से केवल 100, 200 व 500 रूपए के नोट ही निकाले जा सकेंगे। यह दावा फर्जी है। आरबीआई ने ₹2000 के नोटों की आपूर्ति बन्द नहीं की है।”



बताते चलें कि इससे पहले भी 2000 रुपए के नोटों के बंद होने की अफवाह उड़ चुकी है. हाल में सरकार ने भी कहा था कि इन नोटों को बंद करने का फैसला नहीं किया गया है, हालांकि छपाई में काफी कमी आई है।

वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में बताया था कि 500 रुपए और 200 रुपए के नोटों के ज्यादा प्रचलन को देखते हुए, 2,000 रुपए के नोटों के आदान-प्रदान में ग्राहकों को होने वाली असुविधा के बाद सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक को निर्देश जारी किया गया है कि वे 500 ​​रुपए और 200 मूल्यवर्ग के नोटों के लिए एटीएम को फिर से कॉन्फ़िगर करें। उन्होंने कहा कि जनता की मांग को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के सलाह से सरकार की ओर से विशेष मूल्यवर्ग के नोटों की छपाई का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली की हवा में नहीं हुआ कोई सुधार, वाणु गुणवत्ता अब भी 'बहुत खराब'