शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Dancing video of Odisha college girl is going viral
Written By

रहमान के मुकाबला गाने पर इस लड़की का डांस हुआ वायरल (वीडियो)

रहमान के मुकाबला गाने पर इस लड़की का डांस हुआ वायरल (वीडियो) - Dancing video of Odisha college girl is going viral
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अच्छे गानों पर थिरकने के शौकिन हैं तो जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को आप भी शेयर करने से नहीं चूकेंगे। 
 
कहना नहीं होगा कि वीडियो में डांस ही कुछ ऐसा है कि लोग आज भी इसे देखकर मज़े ले रहे हैं। यह वीडियो उड़ीसा के कॉलेज का माना जा रहा है, जिसे 2017 की जनवरी में पोस्ट किया गया था। इतना लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी यह वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है और इसे 13 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। 
 
ए. आर. रहमान के 'मुकाबला' से लेकर दिल तो पागल है कि 'चक धूम धूम' तक गानों पर लड़की ने ऐसा डांस दिखाया है कि आसपास के लोग उनके लिए ताली बजाने और उनकी हौसलाअफज़ाई से खुद को रोक नहीं पाए। 
 
 

Photo & Video courtesy : youtube 
ये भी पढ़ें
अगला राष्ट्रपति ‘हिंदुत्व का रबर स्टांप’ होना चाहिए :शिवसेना