शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. वेब सीरीज न्यूज़
  4. Charmsukh, Chawl 2, Ullu series, story of Bhabhi and Devar
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (17:24 IST)

Charamsukh चरमसुख सीरिज में चाल हाउस 2 : भाभी और देवर के अवैध रिश्ते की कहानी

Chawl House 2
चरमसुख सीरिज में चाल हाउस 2 (Chawl House 2) उल्लू एप पर 25 फरवरी से स्ट्रीमिंग होगी। Chawl House 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं। Chawl House 2 की टैगलाइन है- ये प्यार अधूरा था पर हवस थी पूरी, दोनों ने मिल कर तय की अपने जिस्मों की दूरी। चरमसुख सीरिज की कहानी चाल हाउस 2 में रिश्तों का विकृत रूप दिखाया गया है। 


 
कहानी है एक पुरुष की जो अपने भाई और भाभी से मिलने के लिए उनके घर आता है। भाभी को देख उसकी नीयत डोल जाती है। भाभी भी उसकी ओर आकर्षित होती है। देखते ही देखते वे सारी हदें पार कर देते हैं और उनका यह मिलन जारी रहता है। 


 
एक दिन भाई को सारी बातें पता चल जाती है। वह अपने भाई और पत्नी दोनों को बुलाता है और कहता है कि मेरी पीठ पीछे क्या चल रहा है मुझे पता है। वह उन्हें एक ऐसा काम करने का बोलता है जिसे सुन वे हैरान हो जाते हैं। क्या होगा इस अवैध रिश्ते का? देखना होगी चरमसुख सीरिज में चाल हाउस 2 (Chawl House 2) उल्लू एप पर।