प्यार को और क्या नाम दिए जाएँ, वह तो बस प्यार है, उसे पनपने के लिए 'स्पेस' दीजिए। वेलेंटाइन डे के मौके पर प्यार जैसी खूबसूरत अनुभूति को खत्म मत कीजिए। बल्कि इस दिन से इस कोमल भावना के सम्मान का संकल्प लीजिए। इसे खेलने की चीज नहीं बनाएँ बल्कि खुशी और खिलखिलाहट की वजह बने रहने दीजिए।
और भी पढ़ें : |