सोनिया के सामने इस्पात मंत्री का विरोध
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के अपने अभियान की शुरुआत करने गोंडा पहुंचीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, स्थानीय सांसद और केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के प्रति जनता के विरोध की गवाह बनीं और उन्होंने वर्मा को बैठ जाने का इशारा करते हुए खुद माइक सम्भाल लिया।सोनिया की जनसभा के दौरान मंच पर मौजूद क्षेत्रीय सांसद बेनी प्रसाद वर्मा जब बोलने के लिए खड़े हुआ तो उपस्थित जनसमूह ने उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर तक वर्मा ने हाथ से इशारा करके लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।लोगों के तेज होते स्वर के बीच माहौल गर्म होते देख सोनिया ने वर्मा को बैठने का इशारा किया और खुद माइक सम्भाल लिया।गौरतलब है कि वर्मा वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में गोंडा सीट से निर्वाचित हुए थे, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो वर्मा और न ही उनका कोई प्रतिनिधि ही क्षेत्र में उपलब्ध रहता है, जिस वजह से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है।इसके पूर्व, वर्मा को गोंडा संसदीय क्षेत्र में ही आने वाले उतरौला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की जनसभा के दौरान भी जनता के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा था और उन्हें राहुल का भाषण समाप्त होने का इंतजार किए बगैर मंच छोड़कर जाना पड़ा था। (भाषा)