Last Modified: शिवपुरी ,
रविवार, 29 जनवरी 2012 (16:09 IST)
यूपी में बनेगी भाजपा की सरकार
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं उत्तरप्रदेश के प्रभारी नरेन्द्रसिंह तोमर ने दावा किया है कि उत्तरप्रदेश के राजनीतिक हालात भाजपा के अनुकूल हैं और विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा वहां सरकार बनाने में सफल होगी।
तोमर ने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के गुंडा राज को भूली नहीं है, जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और बसपा वहां विकास की दौड़ में पिछड़ गई है।
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितयों में लोगों के सामने भाजपा ही एक मात्र विकल्प के रुप में बची है और विधानसभा चुनाव के बाद वह निश्चित रुप से अपने बल पर सरकार बनाने में सफल होगी। (भाषा)