• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 6 फ़रवरी 2012 (12:18 IST)

यूपी में अंतिम चरण की अधिसूचना चारी

60 सीटों पर चुनाव पर होने है चुनाव

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2012
उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण में आगामी तीन मार्च को साठ सीटों पर होने वाले विधान सभा चुनावों की अधिसूचना आज जारी हो गई और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।

राज्यपाल बीएल जोशी ने आज अधिसूचना जारी करने का आदेश जारी किया। राज्य के रूहेलखंड में होने वाले इस विधानसभा क्षेत्रों में परिसीमन के बाद बीस नई सीटें बनी है जबकि 17 का अस्तित्व खत्म हो गया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि प्रत्याशी 13 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी और 16 फरवरी को नाम वापस लिए जाएंगे। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार पहले यह पहला चरण था जहां चार फरवरी को चुनाव होने थे लेकिन बारावफात त्योहार के कारण इसे अंतिम सातवें चरण में कर दिया गया। (वार्ता)