बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
  3. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
  4. Congress submitted a memorandum to the Chief Electoral Officer regarding government orders in Uttarakhand
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (22:56 IST)

उत्तराखंड : सरकारी आदेशों को लेकर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड : सरकारी आदेशों को लेकर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - Congress submitted a memorandum to the Chief Electoral Officer regarding government orders in Uttarakhand
देहरादून।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित करते हुए राज्य सरकार द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरान्त लिए गए निर्णयों को निरस्त करवाए जाने का अनुरोध किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दिनांक 8 जनवरी, 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है।

विभिन्न समाचार माध्यमों से संज्ञान में आया है कि राज्य सरकार द्वारा चुनावों की घोषणा के उपरान्त दिनांक 8 जनवरी एवं 9 जनवरी, 2022 को विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के स्थानांतरण करने के साथ ही विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई हैं जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का खुला उल्लंघन है।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर के मुख्य मार्गों सहित समस्त पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रकाशन किया गया है। चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर इन विज्ञापनों को हटाया गया है और न ही पेट्रोल पंपों पर लगे विज्ञापनों को ढंका गया है।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त के अलावा राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सस्ता गल्ला के माध्यम से वितरित की जाने वाली राशन किटों पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाकर वितरित किया जा रहा है जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

कांग्रेस पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर सरकारी विज्ञापनों से संबंधित बैनर-पोस्टरों को सार्वजनकि स्थानों से तुरन्त हटाया जाए, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सस्ता गल्ला के माध्यम से वितरित की जाने वाली राशन किटों से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की तस्वीर हटाई जाए तथा चुनाव घोषणा के उपरान्त किए गए सभी विभागों के स्थानांतरण एवं संवैधानिक संस्थाओं में की गई नियुक्तियों को निरस्त करते हुए दोषियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव मथुरादत्त जोशी के अलावा, कांग्रेस सदस्यता अभियान समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रांगड, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, मलिन बस्ती विभाग के संजय शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव जैन, पौराणिक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आचार्य नरेशानन्द नौटियाल, प्रदेश सचिव शांति रावत, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह आदि शामिल थे।
ये भी पढ़ें
सरकारी सलाह, संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों को जांच की जरूरत नहीं, बशर्ते...