शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. youth draped red sari went to meet her girl friend
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 जून 2021 (23:35 IST)

वायरल : लाल जोड़े में आया प्रेमी, किए हुए थे सोलह श्रृंगार

वायरल : लाल जोड़े में आया प्रेमी, किए हुए थे सोलह श्रृंगार - youth draped red sari went to meet her girl friend
भदोही। भदोही जनपद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
यहां एक युवक महिलाओं का श्रृंगार कर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। घर में मौजूद महिलाओं के बीच बैठे युवक पर जब घरवालों को शक हुआ तब उसको पकड़ा। 
 
पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन वह अपने साथियों के साथ भाग गया। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एक घर में कुछ दिन पहले शादी समारोह हुआ उस घर में कई महिलाएं मौजूद थीं। 
 
उन्हीं महिलाओं के बीच में जाकर यह युवक भेष बदलकर बैठ गया। जब घर के लोगों को महिला पहचान में नहीं आई तब लोगों को शक हुआ और उसे पकड़ लिया। खबरों के मुताबिक युवक अपनी प्रेमिका से भेष बदलकर मिलने पहुंचा था। युवक ने महिला की तरह पूरे श्रृंगार किए हुए थे।
ये भी पढ़ें
राजस्थान : 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द, ये राज्य भी जल्द ले सकते हैं फैसला