शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Testing stick
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 जून 2021 (15:42 IST)

लापरवाही का आलम, नमूना लिए बगैर पैक की टेस्टिंग स्टिक, प्रशासन ने की कार्रवाई

लापरवाही का आलम, नमूना लिए बगैर पैक की टेस्टिंग स्टिक, प्रशासन ने की कार्रवाई | Testing stick
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश)। बस्ती जिले में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जांच कराने आए व्यक्ति का नमूना लिए बगैर टेस्टिंग स्टिक पैक किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

 
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो है जिसमें देखा जा सकता है कि बस्ती जिले के महरीपुर गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी कोविड जांच कराने आया है।  
स्वास्थ्यकर्मियों ने उससे एक फॉर्म तो भरवाया लेकिन उसका नमूना नहीं लिया और नमूने के बगैर आरटी-पीसीआर टेस्ट स्टिक को पैक कर दिया। मंझरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। इसमें लैब टेक्नीशियन नितेश कुमार और सफाईकर्मी मोहद हसन दिखाई दे रहे हैं।

 
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुज कुमार ने सफाईकर्मी हसन को निलंबित कर दिया है और लैब टेक्नीशियन नितेश कुमार की सेवा समाप्त करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फखरेयार हुसैन ने कहा कि जिलाधिकारी इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू करते हुए मामला दर्ज कराएंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द, सीएम शिवराज ने किया ऐलान