रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 12th board exam cancled in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 जून 2021 (15:56 IST)

मध्यप्रदेश में भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

मध्यप्रदेश में भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द, सीएम शिवराज ने किया ऐलान - 12th board exam cancled in Madhya Pradesh
नई दिल्ली। CBSE और ISCE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब गुजरात और मध्यप्रदेश में भी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को शिक्षा मंत्री के साथ हुए बैठक के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला किया।

इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से परीक्षाएं रद्द करने को लेकर चर्चा होगी। अगर परीक्षाएं रद्द नहीं की जाती है तो परीक्षा को नए विकल्प से कराने के फार्मूले पर भी चर्चा की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने मंगलवार को कोरोना महामारी के कारण बनी अनिश्चितता की स्थिति के मद्देनजर छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि करार देते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था।
ये भी पढ़ें
CBSE 12वीं एक्जाम रद्द होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़