शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi Adityanath pays tribute to Arun Jaitley and Kushabhau Thackeray
Last Updated : शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (12:43 IST)

योगी ने दी जेटली की जयंती और कुशाभाऊ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

yogi adityanath
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की जयंती और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने संदेश में कहा कि पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री, 'पद्मविभूषण' अरुण जेटलीजी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आत्मनिर्भर भारत-सशक्त भारत' के निर्माण में उनके योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणादायक हैं।ALSO READ: हिंसा मामले पर CM योगी ने विपक्ष पर किया पलटवार, बोले- संभल में होगा श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार
 
ठाकरे का स्मरण करते हुए एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुशल संगठनकर्ता एवं असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!ALSO READ: जज को महाभियोग नोटिस पर भड़के CM योगी, कहा सच बोलने वालों को धमकी
 
भाजपा के दिग्गज नेता रहे अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर, 1952 को हुआ था और लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त, 2019 को उनका निधन हो गया। जेटली वित्तमंत्री, रक्षामंत्री समेत अन्य कई अहम पदों पर रहे।जनसंघ के संस्थापक सदस्य और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म 15 अगस्त 1922 में मध्यप्रदेश के धार इलाके में हुआ था। 28 दिसंबर 2003 को उनका निधन हो गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta