शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. police post will be built in front of Shahi Jama Masjid in Sambhal
Last Modified: संभल (यूपी) , शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (19:14 IST)

UP : संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बनेगी पुलिस चौकी

UP : संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बनेगी पुलिस चौकी - police post will be built in front of Shahi Jama Masjid in Sambhal
Sambhal Uttar Pradesh News : संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए कोट पूर्वी मोहल्ले में स्थित शाही जामा मस्जिद के सामने नई चौकी बनाने का फैसला लिया है। इस पुलिस चौकी पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। इस पुलिस चौकी के लिए जमीन की नपाई का काम काम शुरू हो गया है। 
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने यह जानकारी दी। हालांकि चौकी का नाम क्या होगा, इसे लेकर उन्होंने अभी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। संभल में सुरक्षा की दृष्टि से नई पुलिस चौकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी।
उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मनमोहन का निधन व्यक्तिगत क्षति, वह मेरे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे : सोनिया गांधी