शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. police arrest 4 for cyber fraud in mahakumbh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (15:36 IST)

फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए कर रहे थे बुकिंग, 4 गिरफ्‍तार

फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए कर रहे थे बुकिंग, 4 गिरफ्‍तार - police arrest 4 for cyber fraud in mahakumbh
Prayagraj mahakumbh : उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ में कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 3 लैपटॉप, 6 एंड्रायड फोन और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
 
भारती ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए महाकुंभ से मिलते-जुलते नामों से विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाईं और उनके माध्यम से वे ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान और दर्शन आदि विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन देकर तीर्थयात्रियों से साइबर ठगी कर रहे थे।
 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहार के नालंदा निवासी पंकज कुमार (35), वाराणसी के चौबेपुर निवासी यश चौबे (20), वाराणसी के चौबेपुर निवासी अंकित कुमार गुप्ता (24) और आजमगढ़ के लसड़ा खुर्द निवासी अमन कुमार (29) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें
मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, शनिवार को होगी अंत्येष्टि